ऊधमसिंहनगर:कोतवाली तीन दिन पहले कोतवाली रुद्रपुर में तैनात उप निरीक्षक चंदनसिंह बिष्ट पर इंद्रा चौक के समीप क्रेटा कार में सवार युवकों में से एक ने तमंचा तान दिया था और पीछा करने पर सरकारी गाड़ी में टक्कर मारकर भाग निकले। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस को आरोपियों के पीलीभीत में छिपे होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए जा रही थी। इसी बीच बिलासपुर से बदमाशों के रुद्रपुर आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है।
घायल बदमाश ने अपना नाम रिशु श्रीवास्तव पुत्र शिवसागर श्रीवास्तव, निवासी बड़ी अहेरी, थाना बगाली, जनपद हरदोई (उत्तर प्रदेश), हाल किरायेदार – छतरपुर, थाना पंतनगर बताया। इसके अलावा उसके दो साथी खुशनूद पुत्र मकसूद अंसारी, निवासी ग्राम धीमरखेड़ा, थाना गदरपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर और वीरेंद्र साहनी उर्फ विक्की पुत्र तेतर साहनी, निवासी वार्ड नं. 37 दरियानगर, थाना रुद्रपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
बदमाशों के पास से दो तमंचे एवं कार बरामद हुई है। उनके अापराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies