ऊधमसिंहनगर, मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमी के तहत जनपद ऊधमसिंहनगर की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस आॅपरेशन के तहत सात कालनेमी को दबोचा है जबकि 66 को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह कालनेमी दुखों से छुटकार दिलानेद के नाम पर लोगों की भावनाओं को आहत करने का काम कर रहे।
उनका शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक शोषण कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बतायाक पकड़े गए आरोपियों में चुन्नू मियां निवासी टंडोला, थाना पूरनपुर, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, नाजिम निवासी गया, बिहार,
अफजल मूल निवासी शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश (हाल निवासी थाना झनकईया, ऊधमसिंहनगर), परवेज निवासी ग्राम जमुनिया खास, थाना माधव टांडा, जनपद पीलीभीत, इम्तियाज अली निवासी खटीमा आदि शामिल है। 66 को हिरासत में लेकर उनका सत्यापन किया जा रहा है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies