रुड़की: पहचान छिपाकर कारोबार करने के मामले में अभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही आ रहे थे, अब उत्तराखंड में भी यह मामला सामने आ गया है। दसअसल हुअा यूं कि स्वामी यशवीर महाराज शुक्रवार को नारसन में आए थे।
हालांकि उनको पुलिस ने प्रदेश की सीमा से वापस भेज दिया। इसी बीच उनके समर्थक पुरकाजी निवासी अशोक गुप्ता की चाट की दुकान पर पहुंचे। इस चाट की दुकान के बगल में एक चाय, काॅफी और सिगरेट की दुकान है। इस दुकान के बाहर गुप्ता चाट भंडार का काउंटर लगाकर सामान बेचा जा रहा था। इस दौरान उनके एक समर्थक ने गुप्ता चाट भंडार से सटी दुकान से कुछ सामान खरीदा था।
इस दुकान के बाहर गुप्ता चाट भंंडार का कांउटर भी लगा था। जब उस व्यक्ति ने दुकान पर लगे क्यूआर कोड को सर्च कर ऑनलाइन पैमेंट किया तो उसमें गुलफाम का नाम आया। यह देख उस व्यक्ति ने विरोध जताया।
यहां पर हंगामा हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दो को हिरासत में लिया है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies