ऊधमसिंहनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत जनपद ऊधमसिंहगनर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पकड़ा गया दानिश खान (उम्र 25 वर्ष) पुत्र लल्ला खान, निवासी
कटैइय्या इस्लाम नगर, थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश को रोका गया। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके कब्जे से 1 किलो से अधिक अवैध अफीम मिली।
पूछताछ में बताया कि वह यह अफीम आजम खान, निवासी टाण्डा, पीलीभीत से लाया था। पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies