रुड़की। चार साल पहले रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर में हुए निधि हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को मृत्युदंड तथा दूसरे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
जबकि एक आरोपित को विधि विवादित किशोर घोषित किया गया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर गली नंबर 20 टीचर्स कॉलोनी निवासी दिनेश सिंह ने 24 अप्रैल 2021 को मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसमें बताया था कि उसकी बहन निधि की हैदर निवासी जफरपुर रूड़कीं तथा रिहान उर्फ़ आरिफ उर्फ रोहिल निवासी शाहपुर गंगनहर कोतवाली रूड़की ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी है। इस मामले में में इनके साथ एक और साथी भी था। पुलिस ने अगले दिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था । इस मामले की विवेचना तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने की थी । तीनों आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए गए थे उक्त मामला एडीजे प्रथम रमेश सिंह की कोर्ट में विचारधीन था। इस मामले में गुरुवार को अदालत ने हैदर अली को मृत्युदंड तथा रिहान उर्फ आरिश उर्फ रोहिल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोनों पर 50-50 हजार रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies