ऊधमसिंहनगर: ऊधमसिंहनगर के पुलभट्ठा पुलिस ने एक ओर बड़ा खुलासा किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फैसल रियाज पुत्र मोएनसीम निवासी 3/1 लक्ष्मीनारायण रोड साहूकारा थाना किला ने बताया कि पत्रकार शाहबाज बेग पुत्र नामालूम नि० मलुकपुर बाजदारान थाना किला जिला बरेली 2-तस्लीम पुत्र मुज्जमिल खां निवासी गोबिन्दपुर थाना सीवीगंज जिला बरेली 3- शाहिद अली पुत्र ताहिर अली निवासी रैहपुरा जिला बरेली 4- बच्चन सैफी पता अज्ञात अभियुक्तों ने उसे ऑनलाईन ट्रेडिग के माध्यम से अपने खाते मे पैसा मंगाने तथा उसकी एवज में दो प्रतिशत कमीशन देने के बहाने वादी को नीलकंठ होटल के कमरे में बुला लिया।
इसके बाद बंधक बनाकर उसको तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए उसका पर्स, आधार कार्ड व अन्य कागजात एवं वादी के मोबाइल वॉलेट नं0 से काईन ट्रांसफर कर लूट लिए। इस मामलजे में पुलिस ने अभियुक्त अभि० बच्चन सैफी पुत्र अलीमुद्दीन निवासी-सनुवा थाना सीबीगंज जिला बरेली उ०प्र० को गिरफ्तार कर लिया,
उसके साथी पत्रकार शाबाज बेग नि० मलुकपुर बाजदारान थाना किला जिला बरेली, -तस्लीम पुत्र मुज्जमिल खां निवासी गोबिन्दपुर थाना सीवीगंज जिला बरेली और शाहिद अली पुत्र ताहिर अली निवासी रैहपुरा जिला बरेली की तलाश में दबिश दी जा रही है। टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उ0नि0 धीरज वर्मा आदि शामिल रहे।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies