ऊधमसिंहनगर, महिला की निर्मम हत्या करने के मामले में नामजद आरोपी मुस्ताक के पिता के द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया गया था।
पुलिस की ओर से इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी गई।
इस पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने जांच कराई तो पता चला कि आरोपी मुस्ताक के पिता अली अहमद ने मथुरा सिंह निवासी थारू गौरीखेड़ा कोतवाली सितारगंज के की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया है।
मथुरा सिंह अनुसूचित जाति के हैं और आरोपियों ने दबंगता दिखाते हुए उनकी जमीन पर कई वर्ष पूर्व कब्जा किया था।
कप्तान मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में पुलिस टीम ने प्रशासन की मदद से मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies