रुड़की: रुड़की शहर से लेकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश में चेन लूट एवं पर्स छीनने वाले गिरोह को आखिरकार गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय शाह और सीआइयू प्रभारी अंकुर शर्मा की टीम सूचना मिली कि माधाेपुर अंडरपास के निकट दो बाइक सवार चार बदमाश देखे गये।
पुलिस ने घेराबंदी कर इन सभी को दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने रुड़की में टप्पेबाजी और चेन लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूली।
पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम सोनू, संजय निवासी ग्राम जटांन खानपुर, थाना झिंझाना, जिला शामली, उप्र, अजय निवासी ग्राम खेड़ी जनार्दन थाना झिंझाना, जिला शामली हाल निवासी धूरी ,जिला संगरूर पंजाब तथा जोगेंद्र निवासी खानपुर कलां थाना झिंझाना, जिला शामली उप्र बताया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों पर रुड़की गंगनहर कोतवाली के अलावा, कनखल, बहादराबाद ,ज्वालापुर के अलावा उप्र के शामली, मुजफ्फरनगर जिले और हरियाणा के करनाल जिले के थानों में मुकदमे दर्ज है। बदमाशाें की कुंडली खंगाली जा रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies