रुडकी: काफी समय से रुड़की के रेलवे स्टेशन के आसपास चर्चाओं में रहा टिटला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एक फोन पर किशोरी को बाइक पर गया था लेने लेकिन अब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो पड़ गया देने। अब उसे लेकर खूब चर्चाएं हो रही है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में टिटला नाम काफी दिनों से चर्चाओं में रहा था। पुलिस तक भी यह नाम कई बार पहुंचा। टिटला की रेलवे स्टेशन पर चर्चाएं तो आम बात है। पुलिस तक चर्चा तो कई बार पहुंची लेकिन इस बार पुलिस के हाथ भी उस तक पहुंच गये। मामला किशोरी के अपहरण का था। टिटला की किशोरी से दोस्ती थी।
किसी बात को लेकर परिवार से झगड़ा हुआ था किशोरी ने टिटला को फोन किया। फिल्मी स्टाइल में दोस्तों के साथ पहुंच गया किशोरी को लेने। टिटला को नहीं पता था कि उसकी यह नादानी उसे सलाखों तक पहुंचा देगी। हुआ भी कुछ ऐसा ही। किशोरी के पिता ने उसे बाइक पर ले जाते देखा तो मुकदमा दर्ज कराया।
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अब टिटला को तो पकड लिया लेकिन उसके दोस्तों की तलाश है। टिटला से पुलिस ने जब उसके नाम की चर्चाओं के बारे में पूछा तो मासूमियत से बोला की साहब लोग जलते है। अब गलती हो ही गई है लेकिन यह उसकी पहली गलती है। इंंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि टिटला नाम की क्षेत्र में चर्चाएं है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies