ट्रेन में लूटपाट करने वाले चार बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, देहरादून और हरिद्वार जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई, पकड़े गए सभी आरोपित उत्तर प्रदेश के गजरौला, मेरठ, मुरादाबाद, हस्तिनापुर के रहने वाले, ऋषिकेश के पांच दुकानों में भी की थी चोरी, पकड़े गए आरोपितों से हो रही पूछताछ
हरिद्वार:
हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने चार संदिग्ध बदमाश हिरासत में लिये है।
सभी आरोपित उप्र के रहने वाले है। देहरादून और हरिद्वार जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई की है। पुलिस हिरासत में लिये गये आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार की सुबह हरिद्वार से ऋषिकेश जा रही पैसेंजर ट्रेन में महावीर नगर फिरोजाबाद यूपी निवासी प्रभव शुक्ला और आयुष प्रताप सिंह जनरल कोच में सवार थे। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से आगे जाने के बाद बदमाशों ने जरनल कोच में बैठे तीन यात्रियाें से लूटपाट की थी। लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गये थे। लूट की घटना से हड़कंप मच गया था। इसके बाद देहरादून और हरिद्वार जीआरपी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किये थे।
सूत्रों ने बताया कि जीआरपी की संंयुक्त टीम ने हरिद्वार के पास से चार युवक हिरासत में लिये है। सूत्रों ने बताया कि इन्होंने ही लूट की थी। पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies