नशा तस्कर भी प्रयागराज कुंभ की तैयारियों में, हरिद्वार से चार किलो चरस को प्रयागराज ले जाने के फिराक में पुलिस ने एक नशा तस्कर को पकड़ा। पुलिस को आशंका कुछ और लोग भी इस धंधे में शामिल, ट्रेन से थी खेप को मेला क्षेत्र में ले जाने की तैयारी
हरिद्वार: एक तरफ शासन-प्रशासन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ की तैयारियों में लगा हुआ है। छावनियों को जमीनें आवंटित की जा रही है। अन्य जनपदों से पुलिस को भेजा जा रहा है। इसी बीच नशे का कारोबार करने वाले भी कुंभ मेले में नशे की खेप को उतारने की तैयारियों में जुट गए है। नशे का सामान जुटाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रंजीत तोमर आदि ने मिलकर रावली महदूद टीन मार्केट के पास एक नशा तस्कर को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम डिपंल पाल निवासी मुल्की नगर बताया। उसके पास से पुलिस को चार किलोग्राम से अधिक चरस मिली है।
यह चरस उसने प्रयागराज महाकुंभ के लिए जमा की थी और ट्रेन के जरिए इस खेप को वहां पर पहुंचाने की तैयारी थी।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies