खनन बिगड़ रहा जिले की कानून व्यवस्था, सकोती में लगानी पड़ी पीएसी, खनन कारोबारी पर फायरिंग करने वालों का सुराग नहीं, नगला इमरती अंडरपास के पास हुई घटना ने बढ़ा दी पुलिस प्रशासन की धड़कन
हरिद्वार। नगला इमरती के पास खनन कारोबारी पर हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले ने पुलिस प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
खनन को लेकर तैनात पीएसी के जवान
दरअसल हरिद्वार जिले में खनन का कारोबार एक बड़ा कारोबार बन गया है। इसमें वर्चस्व की जंग लगातार जारी है सकोती के घाट इस बात की गवाही देते हैं कि पिछले 3 सालों से यहां पर खनन माफिया कभी खाकी पर हाथ छोड़ देते हैं तो कभी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों के बीच जमकर फायरिंग होती है।
(फाइल फोटो)
खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद पहली बार यहां घाटों पर पीएसी की तैनाती की गई है। साथ ही कोतवाली पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है। वही नगला इमरती अंडरपास की घटना के बाद से पुलिस प्रशासन को आशंका है कि यह जंग अभी और बढ़ेगी इस मामले में खनन कारोबारी की ओर से सात लोगों के खिलाफ शक के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गयाहै।
(फाइल फोटो)
जिले में खनन माफिया कभी खाकी को निशाना बनाते हैं तो कभी राजस्व विभाग को। यहां तक की किसानों की खड़ी फसलों को रौंदते हुए चले जाते हैं और किसान, थाने और तहसीलों में गिड़गिड़ाते हुए अपनी फरियाद सुनते हैं लेकिन इन खनन माफिया पर कोई अंकुश अभी तक नहीं लग पाया है।
--------------------------------
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies